अपनी आगामी फिल्म 'क्रिश 3' के प्रचार में व्यस्त अभिनेता ऋतिक रोशन कहते हैं कि संभवत: टीम 'क्रिश 4' भी बनाए। 39 वर्षीय ऋतिक ने एक समूह साक्षात्कार के दौरान पत्रकारों को बताया, "स्पाइडरमैन व सुपरमैन सरीखी अन्य सभी फ्रेंचाइजी की फिल्में तीन से चार वर्षो के दौरान दोबारा बनी हैं। यह एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसने एक दशक पूरा किया है, यह अद्भुत है। क्या पता, संभवत: भविष्य में आपको 'क्रिश 4' भी देखने को मिल जाए।"
ऋतिक ने कहा, "आशा है कि हम 'क्रिश 4' भी बनाएंगे।"
'क्रिश 3' इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। फ्रेंचाइजी ने वर्ष 2003 की फिल्म 'कोई मिल गया' से शुरुआत की थी, इसके बाद वर्ष 2006 में 'क्रिश' आई। 'क्रिश 3' में विवेक ओबरॉय, कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा ने भी अभिनय किया है। फिल्म विज्ञान-फंतासी रोमांच से भरपूर है जो कि सुपरहीरो की कहानी को आगे ले जाएगी। फिल्म में सुपरहीरो का किरदार ऋतिक ने निभाया है।
ऋतिक का कहना है कि 'क्रिश 3' में बहुत से नई चीजों को रखा गया है।
राकेश रोशन निर्देशित यह फिल्म नवंबर में प्रदर्शित होनी है।
Thursday, October 24, 2013 18:41 IST