'शोले' के निर्माता अब इस फिल्म को 3 -डी के प्रोमोशन की तैयारी में जुटे है। जिसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र को तो पहले ही प्रस्ताव भेज दिया था और उन्होंने अपनी हां भी दे दी। लेकिन अब उन्होंने हेमा मालिनी और जया बच्चन को भी फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए प्रस्ताव भेजा है।
सूत्रों का कहना है, 'शोले' के निर्माताओं ने हेमा और जया को फिल्म 'शोले 3-डी' के प्रोमोशन के लिए प्रस्ताव दिया है।
हालाँकि फिल्म निर्माताओं को पता है कि जया बच्चन लाइम लाइट और पब्लिसिटी से दूर ही रहना ही पसंद करती है। यह जानते हुए भी वह चाहते है कि जया भी इस प्रोमोशन का हिस्सा हो।
इस बारे में जब फिल्म के निर्माता जयंती लाल गडा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि हाँ हमने जयाजी और हेमाजी को फिल्म के प्रोमोशन के लिए प्रस्ताव दिया है।
Thursday, October 24, 2013 18:42 IST