निर्देशक और नृत्य निर्देशक प्रभुदेवा की आने वाली फिल्म 'आर...राजकुमार' की शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली है। फिल्म की मुख्य जोड़ी शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि वे फिल्म के सेट से बहुत सारी यादें लेकर लौटेंगे। फिल्म के ट्रेलर में शाहिद एक बलवान एक्शन हीरो के तौर पर नजर आए हैं। हालांकि इसमें वह सोनाक्षी के साथ इश्क फरमाते भी दिखे हैं।
शाहिद ने ट्विटर पर लिखा है, "सभी को सुप्रभात। 'आर..राजकुमार' के अंतिम दो दिन.. इसमें बहुत मजा आया। बहुत सारी यादें हैं।"
वहीं दूसरी ओर सोनाक्षी फिल्म में अपनी शूटिंग बुधवार को ही पूरी कर लेंगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "यह 'आर..राजकुमार' की शूटिंग का मेरा अंतिम दिन है... नहीं! मुझे बुरा लग रहा है। ओ हो।"
फिल्म में सोनू सूद ने भी अभिनय किया है।
फिल्म छह दिसंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी।
Thursday, October 24, 2013 18:44 IST