रणवीर सिंह और दीपिका आज की तारीख का सबसे चर्चित जोड़ा है। जहाँ अब तक दोनों के जहाँ-तहां साथ होने की खबरे और झप्पी जैसी फोटो छप रही थी। अब शायद दोनों को फिल्म के अलावा कही साथ ना देखा जाए। दोनों के रिश्ते को लेकर हालिया जो खबर है उस से तो कम से कम यही लगता है।
खबर है कि फिल्म 'रामलीला' को मोरक्को में माराकेच के 29 वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 13 वें संस्करण में प्रस्तुत किया जा रहा है। जिसमें सिर्फ दीपिका और निर्देशक संजय लीला भंसाली ही जा रहे है। इस महोत्सव में रणवीर ने जाने से मना कर दिया। है। हालाँकि इस महोत्सव में ना जाने के रणवीर के पास बहुत से बहाने है जैसे कि अभी डेंगू से उबरे है, और दूसरी फिल्मों की तैयारी करनी है।
सूत्रों के अनुसार, "रणवीर इस इवेंट के लिए मोरक्को नहीं जा रहे है। वह इस दौरान अपनी दूसरी फिल्मों के कार्यों में व्यस्त रहेंगे। सूत्र कहते है कि जैसे कि सभी पता है कि वह अभी-अभी डेंगू जैसी बीमारी से बाहर आए है। उन्हें अभी आराम करने के लिए थोडा वक़्त चाहिए।
वैसे अभी तक तो ऐसा नहीं था। अब तक रणवीर दीपिका से ज्यादा दूरी बर्दास्त नहीं कर पाते थे। वह जहाँ देखो दीपिका के पास पहुँच जाते थे।चाहे वह फिल्म 'हैप्पी न्यू इयर' की शूटिंग का सेट हो, या 'चेन्नई एक्सप्रेस' का, और चाहे वह दीपिका की फिल्म का प्रोमोशन। वह हर जगह दीपिका के साथ खड़े नज़र आते थे।
वैसे रणवीर की आगामी जिन फिल्मों की चर्चा है वह है, अली अब्बास जफर की फिल्म 'गुंडे' और शाद अली की 'किल दिल'। कहा जा रहा है कि रणवीर इन्ही फिल्मों के लिए मोरक्को नहीं जा रहे है।
Thursday, October 24, 2013 18:45 IST