वहीं अपनी फिल्म 'बेशरम' को लेकर भी उन्होंने अपनी जवाबी प्रतिक्रिया में कहा है कि मेरी यह फिल्म फ्लॉप हो गई है, और ये मेरे लिए भी नुकसान की बात है। साथ ही वह कहते है कि एक तो मेरी फिल्म फ्लॉप हो गई है, और दूसरा इन दिनों मैं बेरोजगार हूँ।
रणबीर एक इवेंट में संवाददाताओं से बात करते हुए कहते है, "मुझे नहीं पता, अगर आपने मेरी अंतिम फिल्म 'बेशरम' देखी है। यह एक असफल फिल्म थी। ऐसे में फीस बढाने की बात उठाना बहुत शर्मनाक बात है। एक अभिनेता भी फिल्म के प्रॉफिट और लॉस का भागीदार होता है। साथ ही यह भी सच नहीं है कि मैंने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ लिए है।
हाल ही में दीपिका के बारे में खबर थी कि उन्होंने भी इस तरह की बातों को लेकर सवाल उठाए है। इस पर रणबीर का कहना है, "मुझे लगता है, पुरुष और महिला अभिनेताओं में कोई अंतर नहीं होना चाहिए। एक एक्ट्रेस का भी फिल्म में उतना ही योगदान होता है। मैं किसी एक की तरफ इशारा कर के बात नहीं कर सकता। मैं भी एक फिल्म निर्माता हूँ और एक फिल्म के बजट को समझता हूँ। एक अभिनेता भी फिल्म के फायदे और नुकसान का हिस्सेदार होता है।