भला आम जनता का क्या होगा, जब चोर ऐसे-ऐसे दिग्गजों के घर को ही नहीं छोड़ते। कहा जा रहा है, कि करवाचौथ के दिन अजय-काजोल के घर कंगनों की चोरी हो गई। जिनमें 17 सोने के कंगन थे। जिनकी कीमत करीब पांच लाख थी।
काजोल ने 22 अक्टूबर को जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें पुलिस की प्राथमिक जांच के बाद पता लगा कि किसी निजी व्यक्ति ने ही ये चोरी की है। हालांकि काजोल और अजय देवगन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार किया है।
इस बारे में काजोल की मां तनुजा ने बताया, "काजोल के कंगन घर से ही चोरी हुए हैं, लेकिन वह उस वक़्त बाहर थीं, इसलिए उन्हें इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी 2008 में यहां चोरी हो चुकी है।"
वहीं सूत्रों का कहना है, "जब काजोल करवा चौथ के लिए तैयार हो रहीं थीं, उन्होंने देखा कि उनकी अलमारी टूटी हुई है और उनके कंगन गायब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Friday, October 25, 2013 18:39 IST