लगता है कि बॉलीवुड को अब सुपरहीरोज़ वाला विचार काफी पसंद आ रहा है। ऋतिक के बाद अब रणबीर कपूर की भी आगामी फिल्म 'सुपरहीरो' की चर्चा होने लगी हैं। इस फिल्म में रणबीर भी सुपरनेचुरल ताकत रखने वाले हीरो बनेंगे। लेकिन रणबीर इस बात से इंकार करते है कि यह फिल्म ऋतिक की कृष-3' के जैसी होगी।
रणबीर कहते है, "यह 'कृष-3' के जैसी नहीं है। यह उस से बिलकुल अलग है। यह एक काल्पनिक, ट्राइलॉजी होगी, जिसे अयान मुखर्जी ने अभी सिर्फ लिखना शुरू किया है। हम दोनों के आपस में बहुत अच्छे निजी और व्यापारिक संबंध है।
रणबीर कपूर आगे कहते है, "अभी तक हम इसके प्रारंभिक चरण में है। साथ ही इस फिल्म के लिया वह एक पोस्टप्रोडक्शन कोर्स के लिए विदेश जा रहे है। आशा है कि इस बार हम कुछ अलग और हट कर करने के मूड में है।
रणबीर आगे कहते है, "मेरी अगली फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' है। इस फिल्म में मैं एक बॉक्सर का किरदार निभा रहा हूँ। इसके बाद मुझे इम्तिआज अली और अयान मुखर्जी की आगामी फिल्म 'सुपरहीरो' में काम करना है। मैं यह फिल्म इस साल के अंत तक शुरू करूँगा। इस बार में 'बेशरम' से हटकर कुछ अलग किरदार निभाने की कोशिश कर रहा हूँ। इस फिल्म में मैंने एक असभ्य सड़क-छाप लड़के का किरदार निभाया था।
साथ ही उन्होंने एक्शन फिल्म में भी काम करने की इच्छा जताई। वह कहते है, "6 सालों से मैं अपनी बॉडी बनाने की कोशिश कर रहा हूँ लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। इसलिए जब तक मैं ऐसा करने में कामयाब नहीं हो जाता, तब तक मैं पूरे तौर पर एक्शन फिल्म नहीं कर सकता। लेकिन मैं यह मानता हूँ कि एक्शन से आपकी आँखों और आपके काम में दम आता है।
Saturday, October 26, 2013 17:35 IST