फिल्म गब्बर में करीना और अक्षय के नामों की चर्चा थी। लेकिन अब खबर यह है कि फिल्म में वह साथ दिखेंगे तो जरुर लेकिन पूरी फिल्म में नहीं बल्कि सिर्फ एक गाने में। फिल्म निर्देशक सबीना खान ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि इस फिल्म में अक्षय के साथ करीना अभिनेत्री के तौर पर होंगी।
सबीना कहती है, "इस फिल्म में वह सिर्फ एक ख़ास गाने में अभिनय कर रही है। यह दो दिनों का गाना है। हालाँकि हमें अभी यह फैसला करना है कि यह किस तरह का गाना होगा, और कहा शूट किया जाएगा। हम करीना के साथ फिर से काम करने के लिए बेहद उत्सुक है।
अक्षय की फिल्म में करीना का यह दूसरा खास गाना होगा। इससे पहले उन्होंने फिल्म 'राऊडी राठोर' में फिल्म 'चिंता ता ता चिता चिता' गाने पर डांस किया था।
'गब्बर 2002 में आई तमिल फिल्म' रमन्ना' का हिंदी रीमेक है। यह कहानी एक छात्रों के समूह के चारों तरफ घूमती है। जिसका नेतृत्व एक प्रोफेसर करता है। जो भ्रष्ट व्यवस्था से लड़ने के लिए हिंसक तरीकों को चुनता है। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी और फिल्म का मुख्य हिस्सा मुंबई के कई हिस्सों में शूट किया जाएगा।
Saturday, October 26, 2013 17:41 IST