रणबीर-कैट नहीं, रणबीर-दीपिका है 'मोस्ट वांटेड'

Saturday, October 26, 2013 17:45 IST
By Santa Banta News Network
रणबीर कपूर और कैट बॉलीवुड की सबसे हॉट और चर्चित जोड़ी है। हर जगह दोनों छाए रहते है। दोनों का हर जगह एक-साथ नाम आता है। जहाँ रणबीर का नाम आता है, वहां कैट का नाम खुद ही आ जाता है, और जहाँ कैट का नाम आए वहां रणबीर का नाम खुद-ब-खुद जुबान पर होता ही है। लेकिन अब रणबीर के साथ कैट का नहीं बल्कि दीपिका का नाम लिया जा रहा है।

यानी रणबीर और दीपिका भारत के 'मोस्ट वांटेड बैचलर और बैचलोरेट' है। दरअसल हाल ही में एक मैट्रिमोनियल साईट के द्वारा एक सर्वे 'मोस्ट वांटेड सेलिब्रिटी' किया गया जिसमें रणबीर कपूर को "मोस्ट वांटेड बेचलर इन इंडिया" और दीपिका को 'मोस्ट वांटेड बैचलोरेट' चुना गया है। इन दोनों ने इस सर्वे में सबसे ज्यादा वोट हांसिल किये है।

इस सर्वे में 24 से 30 वर्ष के, 7000 से भी ज्यादा युवक-युवतियों को शामिल किया गया था। जिसमें से रणबीर कपूर को युवतियों के 31.4 प्रतिशत वोट मिले है। वहीं दीपिका 32.02 प्रतिशत वोट हांसिल कर के 'मोस्ट वांटेड बैचलोरेट' बन गई है।

रणबीर के बाद 'मोस्ट वांटेड बैचलर' सलमान खान है, जिन्हें 25.6 प्रतिशत वोट मिले है। वहीं राहुल गाँधी को 21.98 प्रतिशत और विराट कोहली को 21.02 प्रतिशत वोट मिले है।

वहीं 'मोस्ट वांटेड बैचलोरेट' की सूची में दूसरा नंबर बार्बी डॉल यानी कैटरीना कैफ का है जिन्हें 29.76 प्रतिशत वोट मिले है। कैट के बाद 20.14 प्रतिशत वोट के साथ अनुष्का शर्मा तीसरे नंबर पर, और प्रियंका चोपड़ा 18.08 प्रतिशत वोटों के साथ चौथे स्थान पर है।

वेब पोर्टल के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑपरेटर गौरव रक्षित कहते है कि सर्वेक्षण से पता चलता है कि अब लोग सेलेब्रिटीज़ को वास्तविक गुणो के आधार पर वास्तविक व्यक्तियों के तौर पर देखते है। जो उन्हें उनके रिश्ते में महान भागीदार बनाता है।

वहीं अगर 'मोस्ट वांटेड सेलिब्रिटी' की बात की जाए तो ऐश्वर्या राय को सबसे ज्यादा यानी 31.4 वोट मिले है। उनके बाद ऋतिक रोशन 29.11 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है। ऋतिक के बाद शाहरुख खान 27.4 वोट, सचिन तेंदुलकर को 23.31 वोट और उनके बाद अमिताभ बच्चन को 20.8 वोट मिले है।
निक्की तंबोली के न्यू कामुक बोल्ड फोटोशूट ने इंस्टाग्राम पर मचाई सनसनी!

जब से निक्की तंबोली बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकली हैं, तभी से वह खूब सुर्खियों में चल रही हैं| हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम

Tuesday, May 13, 2025
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टॉम क्रूज के साथ अवनीत कौर की सादगी वायरल!

भारतीय युवा मॉडल अवनीत कौर के हॉट और सेक्सी वीडियो हर दिन लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं| आए दिन उनकी बोल्ड

Tuesday, May 13, 2025
मलाइका अरोड़ा ने अमेज़न एमएक्स प्लेयर के हॉप इंडिया सीज़न 2 के जजिंग पैनल में रखा अपना दृष्टिकोण!

अमेज़न की मुफ़्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा, अमेज़न एमएक्स प्लेयर, एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी तरह की अनूठी हिप हॉप

Tuesday, May 13, 2025
शाहरुख खान स्टारर 'किंग' फिल्म में इस अहम भूमिका के लिए हुई अनिल कपूर की एंट्री!

बॉलीवुड के किंग कहें जाने वाले अभिनेता आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहते हैं| इस स्टार के फैन्स उनके काम के ही नही बल्कि उनकी

Tuesday, May 13, 2025
प्रभास स्टारर 'फौजी' लोगों में देशभक्ति की भावना भरने, इस दिन हो रही है बड़े पर्दे पर रिलीज़!

बाहुबली स्टार प्रभास के फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है, उनकी बहुप्रतीक्षित फ़िल्म 'फौजी' से संबंधित एक

Tuesday, May 13, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT