रणबीर कपूर और कैट बॉलीवुड की सबसे हॉट और चर्चित जोड़ी है। हर जगह दोनों छाए रहते है। दोनों का हर जगह एक-साथ नाम आता है। जहाँ रणबीर का नाम आता है, वहां कैट का नाम खुद ही आ जाता है, और जहाँ कैट का नाम आए वहां रणबीर का नाम खुद-ब-खुद जुबान पर होता ही है। लेकिन अब रणबीर के साथ कैट का नहीं बल्कि दीपिका का नाम लिया जा रहा है।
यानी रणबीर और दीपिका भारत के 'मोस्ट वांटेड बैचलर और बैचलोरेट' है। दरअसल हाल ही में एक मैट्रिमोनियल साईट के द्वारा एक सर्वे 'मोस्ट वांटेड सेलिब्रिटी' किया गया जिसमें रणबीर कपूर को "मोस्ट वांटेड बेचलर इन इंडिया" और दीपिका को 'मोस्ट वांटेड बैचलोरेट' चुना गया है। इन दोनों ने इस सर्वे में सबसे ज्यादा वोट हांसिल किये है।
इस सर्वे में 24 से 30 वर्ष के, 7000 से भी ज्यादा युवक-युवतियों को शामिल किया गया था। जिसमें से रणबीर कपूर को युवतियों के 31.4 प्रतिशत वोट मिले है। वहीं दीपिका 32.02 प्रतिशत वोट हांसिल कर के 'मोस्ट वांटेड बैचलोरेट' बन गई है।
रणबीर के बाद 'मोस्ट वांटेड बैचलर' सलमान खान है, जिन्हें 25.6 प्रतिशत वोट मिले है। वहीं राहुल गाँधी को 21.98 प्रतिशत और विराट कोहली को 21.02 प्रतिशत वोट मिले है।
वहीं 'मोस्ट वांटेड बैचलोरेट' की सूची में दूसरा नंबर बार्बी डॉल यानी कैटरीना कैफ का है जिन्हें 29.76 प्रतिशत वोट मिले है। कैट के बाद 20.14 प्रतिशत वोट के साथ अनुष्का शर्मा तीसरे नंबर पर, और प्रियंका चोपड़ा 18.08 प्रतिशत वोटों के साथ चौथे स्थान पर है।
वेब पोर्टल के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑपरेटर गौरव रक्षित कहते है कि सर्वेक्षण से पता चलता है कि अब लोग सेलेब्रिटीज़ को वास्तविक गुणो के आधार पर वास्तविक व्यक्तियों के तौर पर देखते है। जो उन्हें उनके रिश्ते में महान भागीदार बनाता है।
वहीं अगर 'मोस्ट वांटेड सेलिब्रिटी' की बात की जाए तो ऐश्वर्या राय को सबसे ज्यादा यानी 31.4 वोट मिले है। उनके बाद ऋतिक रोशन 29.11 वोट के साथ दूसरे नंबर पर है। ऋतिक के बाद शाहरुख खान 27.4 वोट, सचिन तेंदुलकर को 23.31 वोट और उनके बाद अमिताभ बच्चन को 20.8 वोट मिले है।
Saturday, October 26, 2013 17:45 IST