मॉडल आसिफ अजीम शनिवार को टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' से बाहर हो गए। वह शो में 'वाइल्ड कार्ड एंट्री' के माध्यम से शामिल हुए थे। आसिफ से पहले योग प्रशिक्षक विवेक मिश्रा शो से बाहर हुए थे।
सितंबर के अंत में शो में शामिल हुए आसिफ दूसरे प्रतिभागियों की तरह परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करते थे।
शो में एक नई बात यह जुड़ी है कि बिग बॉस के घर में प्रतिभागियों के लिए 'द कैरवैन' की शक्ल में नई जगह बनाई गई है, जिसका खुलासा शनिवार के एपिसोड में किया गया।
बिग बॉस के प्रतिभागियों में अब वीजे एंडी, गौहर खान, कुशल टंडन, अपूर्व अग्निहोत्री, तनिशा मुखर्जी, संग्राम सिंह, एलि अवराम, काम्या पंजाबी और प्रत्यूषा बनर्जी शामिल हैं।
Monday, October 28, 2013 15:24 IST