रिएलिटी शो 'बिग बॉस 7' में कथित जोड़ा कुशल टंडन और गौहर खान शो के कई प्रतिभागियों के निशाने पर हैं। शनिवार को 'बिग बॉस 7' में शामिल हुए नए प्रतिभागी एजाज खान ने कहा कि वह कुशल और गौहर के रिश्ते में दीवार बनने का काम करेंगे। एजाज ने मुंबई से आईएएनएस को फोन पर बताया, "मैं गौहर को कुशल से छीन लेना चाहता हूं। यदि वे दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं, तो मैं उनके बीच दरार डालूंगा।"
एजाज ने कहा कि इस विवादित रिएलिटी गेम शो में बने रहने का एकमात्र तरीका दिमाग से काम लेना है। उन्होंने कहा, "वहां कई लोग पाखंडी और कपटी हैं, मुझे भरोसा है कि उनके बीच मैं अच्छा खेलूंगा।"
एजाज ने शो के कुछ एपिसोड देखें हैं। उन्होंने कहा, "मुझे शो में हिस्सा लेने के लिए फोन आया था। मुझे लगता है कि एंडी या अपूर्व में से कोई शो का विजेता बन सकता है।"
इनके अलावा शो के प्रतिभागियों में संग्राम सिंह, एलि अवराम, काम्या पंजाबी, अरमान कोहली, तनिशा मुखर्जी और प्रत्यूषा बनर्जी भी शामिल हैं।
Monday, October 28, 2013 15:27 IST