58 वर्षीय गुलशन ने कहा कि वह अपनी फिल्मों की विषय सामग्री से संतुष्ट हैं।
उन्होंने कहा, "इन दिनों जिस तरह की पटकथाएं मिल रही हैं उनसे मैं बेहद खुश हूं। फिल्मकार मुझमें जैसा भरोसा दिखा रहे हैं, उससे मैं बहुत खुश व विनम्र महसूस करता हूं। यह भारतीय सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ समय है।"
वह कहते हैं कि 'सुपर से ऊपर' में उनका किरदार दिवंगत चित्रकार एम.एफ. हुसैन से प्रेरित है।
उन्होंने कहा, "सुपर से ऊपर' का किरदार बड़ा हटकर है। मेरा किरदार एम.एफ. हुसैन से प्रेरित है। मैंने पहले ऐसा किरदार नहीं निभाया है।"
शेखर घोष के निर्देशन में बनी इस विचित्र फिल्म में वीर दास भी हैं। इसका निर्माण जिगसॉ पिक्चर्स ने किया है और रिलायंस एंटरटेंमेंट ने इसे प्रस्तुत किया है।