अभिनेता अभिषेक बच्चन की तमन्ना है कि जिस तरह वह अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं वैसे ही उनकी बिटिया आराध्या भी अपने अभिभावकों की सराहना करे। दिग्गज अभिनेत्री जया और महानायक अमिताभ बच्चन के सुपुत्र अभिषेक छह साल पूर्व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय संग परिणय सूत्र में बंध गए थे।
शुक्रवार को यहां 'टीनेज ब्लू' नामक किताब के विमोचन के मौके पर इस अभिनेता ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी बेटी किशोरावस्था में पहुंचकर अपनी मां और पिता को उसी तरह सराहती रहे, जिस तरह मैं मेरे माता-पिता ने मेरे लिए जो कुछ किया उसके लिए आज भी उनका सम्मान करता हूं, उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं और उनसे प्यार करता हूं।"
37 वर्षीय अभिषेक आगे 'धूम 3' फिल्म में दिखेंगे। फिलहाल वह फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की शूटिंग कर रहे हैं।
Monday, October 28, 2013 15:33 IST