सुपरस्टार आमिर खान हाल ही में 'कौन बनेगा का करोड़पति' के सेट पर थे। यहां उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'धूम 3' पर महानायक अमिताभ संग चर्चा की। केबीसी के सेट पर काजोल भी पहुंचेंगी और विशेष ध्येय से खेल खेलेंगी। बच्चन ने शुक्रवार रात ट्विटर पर लिखा, "आमिर खान आज सेट पर हैं..हैलो कहना भूल गया! और केबीसी के मेहमानों का स्वागत किया। हमने 'धूम 3' पर बात की।"
20 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा प्रमुख किरदारों में हैं। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है।
अभिनेत्री काजोल बाल दिवस समारोह के जश्न के हिस्से के रूप में इस प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में पहुंचेंगी। अभिनेत्री द्वारा जीती गई पूरी राशि बच्चों के परोपकार में खर्च की जाएगी।
महानायक ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "हसीन काजोल कल सेट पर आएंगी और एक विशेष निमित्त के लिए खेलेंगी।"
तीन दिवसीय बाल दिवस जश्न 8 नवंबर से शुरू होगा। इस दौरान हॉट सीट पर 'इंडियन आइडल जूनियर' के फाइनलिस्ट को भी देखेंगे। इसके अलावा अपनी अद्वितीय बुद्धि के लिए हरियाणा सरकार द्वारा 10 लाख रुपये से पुरस्कृत किए गए पांच वर्षीय कौटिल्य पंडित भी इस कार्यक्रम में दिखेंगे।
Monday, October 28, 2013 15:34 IST