मॉडल कैंडी बरार शनिवार को 'बिग बॉस 7' में शामिल हो गईं। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी होगी कि उनके पूर्व पुरुष मित्र कुशल टंडन गौहर खान के साथ रिश्ते में हैं और खुश हैं। कैंडी ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "मुझे यह देखकर खुशी होगी कि कुशल अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। मुझे इस बात से इनकार नहीं है कि एक समय था, जब काफी समय साथ बिताते थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से हम बस दोस्त हैं, बहुत अच्छे दोस्त नहीं पर दोस्त तो हैं।"
शो के एक पूर्व प्रतिभागी विवेक मिश्रा ने कुशल के साथ गर्मागरम बहस के दौरान कैंडी का नाम लिया था। मॉडल से व्यवसायी बनीं कैंडी इस बात से काफी परेशान हैं कि कोई व्यक्ति जिससे वह कभी मिली भी नहीं, शो में कैसे उनके नाम का इस तरह से प्रयोग कर सकता है।
कैंडी ने कहा, "शो में किसी ने अचानक मेरा नाम लिया और उस इंसान से जहां तक मुझे याद है मैं कभी नहीं मिली।"
फिलहाल अपनी इंटरटेंमेंट कंपनी शोमैन इंटरटेंमेंट के संचालन और कामों में व्यस्त कैंडी के लिए 'बिग बॉस' में शामिल होने का प्रस्ताव हैरान कर देने वाला था।
उन्होंने कहा, "मुझे अंतिम क्षण तक मालूम नहीं था कि मैं 'बिग बॉस' में जाऊं या नहीं। मैं फैशन जगत से ताल्लुक रखती हूं लेकिन टीवी पर खुद को देखने की लालसा अब मुझमे नहीं बची।"
कैंडी ने कहा कि वह कोई रणनीति बनाकर 'बिग बॉस' के घर में नहीं जा रही हैं। उन्होंने कहा, "मैंने शो के दो एपिसोड देखे हैं और बस मैंने सोचा है कि जैसी हूं वैसे ही वहां जाकर रहना है।"
इस समय 'बिग बॉस' के घर में संग्राम सिंह, एलि अवराम, वीजे एंडी, काम्या पंजाबी, अरमान कोहली, तनिशा मुखर्जी, प्रत्युशा बनर्जी और अपूर्व अगिनहोत्री प्रतिभागी के रूप में हैं।
Monday, October 28, 2013 15:39 IST