यदि आप साड़ी पहनने की शौकीन हैं और मशहूर हस्तियों जैसी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो अभिनेत्री मंदिरा बेदी की नई साड़ी की दुकान आपके शौक को पूरा करने का अच्छा विकल्प है। बेदी ने सर्वसाधारण के लिए साड़ी की दुकान खोली है। बेदी खुद अपनी इस नई पहल को लेकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। बेदी ने अपनी डिजाइन की गई साड़ियों का संग्रह करीब महीने भर पहले जारी किया था और अब उनकी सड़ियों का संग्रह उनकी दुकान में भी उपलब्ध है। उनकी दुकान का शुभारंभ शनिवार को हुआ जहां मंदिरा के प्रशंसकों और डिजाइनर साड़ियों के शौकीनों का स्वागत है।
मंदिरा ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "मेरी अपनी साड़ियों की दुकान का शुभारंभ शनिवार को हो चुका है और आज से दुकान खुल गई है। आप सब का मेरी साड़ियों की दुकान में स्वागत है।"
Monday, October 28, 2013 15:42 IST