कुछ माह पूर्व ही अपने अंतर्राष्ट्रीय एकल गीत 'इन माय सिटी' से गायिका बनीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उनका तीसरा एकल गीत दिसंबर में जारी होने की संभावना है। 31 वर्षीया प्रियंका ने शुक्रवार को यहां अपने दूसरे गीत 'इग्जॉटिक' की सफलता के जश्न के मौके पर कहा, "हम अभी मेरे तीसरे एकल गीत पर काम कर रहे हैं और वह दिसंबर तक जारी होना चाहिए। गीत गाया जा चुका है, अब इसका निर्माण कर रहे हैं। फिलहाल इसमें सिर्फ मैं हूं, यह एकल गीत है।"
वह अमेरिकी गायक विल.आई.एम संग 'इन माय सिटी' गीत गा चुकी हैं। 'इग्जॉटिक' के लिए अमेरिकी रैपर पिटबुल संग काम कर चुकी हैं।
प्रियंका ने कहा, "एक बार गीत तैयार हो जाए और अगर हमें लगेगा कि यह किसी अन्य की आवाज से और अच्छा बनेगा तो हम किसी और को ले लेंगे। यह बात गीत स्वयं बता देता है जैसा हमने 'इग्जॉटिक' में किया। यह भी एकल ही था, लेकिन हमें लगा यह रैपर की आवाज के साथ बेहतर लगेगा, इसलिए हमने पिटबुल से बात की।"
यह गीत नौ जुलाई को जारी हुआ था और बाद में आई ट्यून इंडिया चार्ट्स पर नंबर एक गीत बन गया था।
Monday, October 28, 2013 15:45 IST