फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में पाकिस्तानी फिल्म 'वार' देखी और उसकी प्रशंसा की, साथ ही उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने यह फिल्म पाइरेटेड डीवीडी में देखी। रामू ने ट्विटर पर लिखा, "जो लोग यह जानना चाहते हैं कि मैंने 'वार' कैसे देखी, बता दूं कि पाइरेटेड डीवीडी में देखी। मुझे खेद है और मैं क्षमाप्रार्थी भी हूं कि मैंने पाइरेटेड डीवीडी में फिल्म देखी, लेकिन कई लोगों से इस फिल्म के बारे में सुन लेने के बाद मैं इसे देखने से खुद को रोक नहीं पाया।"
'वार' के निर्देशक बिलाल लाशारी हैं। रामू ने लाशारी से आग्रह भी किया कि वह अपनी फिल्म की प्रति भारतीय फिल्मकारों को भेजें।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "निर्देशक बिलाल लाशारी को अपनी फिल्म 'वार' की प्रति भारतीय फिल्मकारों को भेजनी चाहिए।"
Tuesday, October 29, 2013 16:51 IST