ये आमिर का पसंदीदा और प्रसिद्ध डायलॉग है। लेकिन ये किसी के मुंह से भी निकल सकता है, जब वे सुनेंगे कि फ़िल्म पुरुस्कारों और समारोहों से एलर्जी रखने वाले मि. पर्फेक्टनिस्ट भी इस बार अपने टीवी शो 'सत्य मेव जयते' के लिए पुरुस्कार समारोह में उपस्थित होने वाशिंगटन जा रहे है।
दरअसल रविवार की रात को मि. पर्फेक्टिंस्ट को मुंबई हवाई अड्डे पर दुबई के रास्ते वाशिंगटन जाने वाले मार्ग पर देखा गया। उन्हें इस बार यूएस पुरुस्कार समारोह में, टीवी शो 'सतयमेव जयते' के लिए चुना गया है। आज उन्हें वाशिंगटन के अमेरिका विदेशी मीडिया में सम्मानित किया जाएगा। इस से पहले उन्हें 2002 में उनकी फ़िल्म 'लगान' को मिले पुरुस्कार के दौरान देखा गया था। जब उनकी फ़िल्म सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म पुरस्कार के लिए चुनी गई थी।
ये सभी अच्छी तरह जानते है, कि आमिर खान को हमेशा से ही पुरस्कारों और इस तरह के समारोहों से एलर्जी रही है, और वे इस तरह के आयोजनो में जाना पसंद नहीं करते। इसीलिए उन्हें किसी भी पुरुस्कार समारोह में जाते हुए देखना थोडा अज़ीब तो लगता ही है।
Tuesday, October 29, 2013 16:56 IST