कबीर खान की आगामी फ़िल्म 'डेनियल खान' की शूटिंग 'लेबनान' के बेरूत में शुरू हो चुकी है। 'एक था टाइगर' के बाद उनकी यह दूसरी फ़िल्म है, जिसे वह खुफ़िया ऐजेंट पर फिल्मा रहे है। जहाँ पहली फ़िल्म में कैट ने सलमान के साथ काम किया था, इस बार वह सैफ के साथ इसी तरह की फ़िल्म में काम कर रही है।
इन दिनों बेरूत में कैट और सैफ के ऊपर काफी हाई-हैओक्टेन एक्शन दृश्यों को फिल्माया जा रहा है।
Tuesday, October 29, 2013 16:57 IST