पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को गैर सरकारी संगठन 'द हार्मनी फाउंडेशन' ने 'मदर टेरेसा इंटरनेशनल अवार्ड' से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें सामाजिक न्याय की दिशा में किए जाने वाले कार्य के लिए दिया गया।
गैर सरकारी संगठनों और परोपकार के कार्यो से जुड़ी सुष्मिता को यह अवार्ड रविवार को दिया गया और उन्होंने अपनी भावना ट्विटर पर जाहिर की।
सुष्मिता ने सोमवार सुबह ट्विटर पर लिखा, "आप लोगों को 'मदर टेरेसा इंटरनेशनल अवार्ड' से जगाना चाहती हूं, जो मुझे पिछली रात मिला।"
हार्मनी फाउंडेशन ने सूडान के युद्ध क्षेत्र से बच्चों को बचाने की दिशा में किए गए प्रयास के लिए सैम चाइल्डर्स को भी सम्मानित किया।
सुष्मिता ने लिखा, "सैम से मिलना सौभाग्य की बात है। उनका जीवन सूडान में आतंकवादी संगठनों के चंगुल से बच्चों को बचाने के लिए समर्पित है।"
Tuesday, October 29, 2013 16:59 IST