फिल्मकार सुभाष घई ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म में अभिनेता सलमान खान को बतौर कलाकार लेने वाले हैं। घई ने पांच साल पहले सलमान के साथ फिल्म 'युवराज' बनाई थी। उन्होंने आईएएनएस को बताया, "अगली फिल्म मैं सलमान खान के साथ कर रहा हूं। हमने फिल्म के लिए अनुबंध किया है, लेकिन इस समय वह दूसरी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। हम जल्द ही मिलकर अपनी फिल्म शुरू करने के बारे में बात करेंगे।"
घई ने 1983 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म 'हीरो' के अधिकार सलमान को दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सलमान उनके लिए परिवार की तरह हैं।
बॉलीवुड को 'कर्ज' 'सौदागर' और 'खलनायक' जैसी हिट फिल्में देने वाले घई ने कहा, "सलमान मेरे लिए अपने परिवार जैसे हैं। उन्होंने कहा कि वह मेरी फिल्म का रीमेक बनाना चाहते हैं, तो मैंने कहा, ठीक है। उन्होंने कहा कि फिल्म के अधिकार के लिए मुझे कितने रुपये देने होंगे, मैंने कहा-आप सिर्फ फिल्म बनाइये।"
सुपरहिट फिल्म 'हीरो' का मशहूर गीत 'लंबी जुदाई' और 'निंदिया से जागी बहार' आज भी लोगों की जुबां से उतरे नहीं है।
अभिनेता जैकी श्रॉफ और अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री ने मूल फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि रीमेक में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली एवं अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी अथीया के मुख्य भूमिका में होने की उम्मीद है।
Tuesday, October 29, 2013 17:03 IST