शिल्पा शेट्टी भी अब अपनी फ़िल्म 'ढिश्कियाउं' से फ़िल्म निर्माण में कदम रख रही है। यह फ़िल्म वह सनी देओल, हरमन बवेजा, को लेकर बना रही है। वहीं हीरोइन के तौर पर उन्होंने एक नए चेहरे आयशा खन्ना को कास्ट किया है।
शिल्पा कहती है, "'यह पूरी तरह मसाला और अंडरवर्ल्ड पर आधारित एक मजेदार फिल्म है। आप कल्पना करें कि शिल्पा शेट्टी मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर फिल्म बना रही है... यह अजीब लगता है न? लेकिन मुझे इसकी कहानी बेहद अच्छी लगी। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो गैंगस्टर बनना चाहता है। यह इस एक व्यक्ति के संघर्ष की कहानी है। यह एक भावनात्मक फिल्म है और इसमें बेहतरीन गाने हैं।"
फ़िल्म के 2014 में 10 जनवरी को रिलीज़ होगी।
Wednesday, October 30, 2013 16:55 IST