अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आने वाली फिल्म 'क्रिश 3' में भले ही फिल्मी सुपरहीरो ऋतिक रोशन की नायिका के रूप में नजर आएंगी, लेकिन वास्तविक जिंदगी में वह अपना सुपरहीरो अभिनेता अमिताभ बच्चन को मानती हैं। प्रियंका ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मेरे सुपरहीरो तो बच्चन सर हैं। जिस तरह से उन्होंने अपना करियर बनाया और आज जिस जगह पर वह पहुंचे हैं, जो जीत उन्होंने हासिल की है, सिनेमा जगत को उन्होंने जितना योगदान दिया है, मेरे लिए यह सब अद्भुत है। वह आज भी बेहद ऊर्जावान और कमाल के अभिनेता हैं।"
फिल्मकार राकेश रोशन के निर्देशन में बनी 'क्रिश 3' के अन्य कलाकारों में अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता विवेक ओबरॉय भी शामिल हैं। फिल्म एक नवंबर को प्रदर्शित हो रही है।
Wednesday, October 30, 2013 16:59 IST