अभिनेत्री विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को एक अच्छा अभिनेता मानती हैं। कपूर स्टूडियोज, डिजनी यूटीवी के प्रबंध निदेशक हैं। विद्या ने कहा, "मैं कहती हूं कि सिद्धार्थ बेहद अच्छे अभिनेता हैं। वह बेहद विश्वास से कहते हैं कि मैं अच्छी दिखती हूं, पर मैं हमेशा उनकी बात नहीं मानती।"
विद्या कहती हैं कि एक अच्छी विवाहित जिंदगी जीने के लिए अपने साथी के साथ स्वाभाविक रहना चाहिए।
उन्होंने कहा, "मैं अब भी नए नए अनुभवों से गुजरती हूं। अभी शादीशुदा जिंदगी के बारे में मैं दूसरों को नहीं बता सकती। लेकिन इतना कह सकती हूं कि आप जैसे हैं, वैसे बने रहिए क्योंकि महिलाओं में शादी के बाद काफी बदलाव आ जाते हैं।"
विद्या ने दिसंबर 2012 में सिद्धार्थ से विवाह किया।
Wednesday, October 30, 2013 17:02 IST