'आशिकी 2' की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का कहना है कि वह रोहित शेट्टी की 'सिंघम 2' में अभिनय नहीं कर रही हैं। श्रद्धा का कहना है कि उनसे फिल्म के लिए संपर्क भी नहीं किया गया है। एक बयान में श्रद्धा ने कहा, "'सिंघम 2' के लिए मुझसे संपर्क भी नहीं किया गया है और न ही इसके संबंध में कोई बातचीत हुई है। इन कयासबाजियों से मैं हैरान हूं।"
'सिंघम 2', 2011 में आई 'सिंघम' का अगला भाग है। फिल्म में अजय देवगन फिर से बाजीराव सिंघम के किरदार में नजर आएंगे।
Wednesday, October 30, 2013 17:04 IST