'आई' और 'चाणक्य' सरीखी फिल्मों में अपने ग्लैमरस किरदारों के लिए विख्यात दक्षिण भारतीय अदाकारा नमिथा आगामी फिल्म 'इलामइ ऊनजल' में पहली बार पुलिस का किरदार करने को लेकर उत्साहित हैं। वह एक सी भूमिकाओं से कुछ हटकर करने पर बेहद खुश हैं। यह फिल्म तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में बन रही है।
नमिथा ने आईएएसएन को बताया, "एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाने का निर्णय पूरे होशोहवास में लिया था। मैं उत्साहित और बेहद खुश हूं चूंकि लंबे अर्से बाद मुझे कुछ अलग करने का अवसर मिला है। निर्देशक ने मेरे समक्ष फिल्म में नायिका का किरदार करने का प्रस्ताव भी रखा था लेकिन मैंने इंकार कर दिया, चूंकि मैं चुनौतीपूर्ण किरदार चाहती थी।"
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि अब ग्लैमरस किरदार करना चाहती हूं। मैं खुश हूं मुझे पुलिसवाले का किरदार निभाने का मौका मिला। मुझे लगता है यह मेरे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा है।"
हरिराजन के निर्देशन में बनी 'इलामइ ऊनजल' जल्द प्रदर्शन के लिए तैयार हो रही है।
Thursday, October 31, 2013 17:54 IST