मशहूर पाश्र्व गायिका सुनिधि चौहान ने आगामी टीवी कार्यक्रम 'तुम्हारी पाखी' का शीर्षक गीत रिकॉर्ड कर लिया है। उन्होंने कहा कि हसरतों के बारे में बात करने वाले इस गीत को गाकर मजा आया। शरतचंद्र चट्टोपध्याय के उपन्यास 'नाबा बिधान' पर आधारित कार्यक्रम 'तुम्हारी पाखी' अपने प्रेमी के लौटने का इंतजार कर रही पाखी के इर्द-गिर्द घूमेगा।
सुनिधि ने कहा, "गाना आरजू को लेकर है और खूबसूरती से लिखा गया है। मुझे इसे गाने में मजा आया। इस गीत में मिलीजुली भावनाएं हैं।"
उन्होंने कहा, "गीत पाखी के दृष्टिकोण से है। वह अपने सच्चे प्यार अंशुमन की पिछले कई वर्षो से राह देख रही है।"
'प्रिंस' सरीखी फिल्मों के लिए गीत लिख चुके सचिन गुप्ता ने इस गीत के लिए संगीत संजोया है।
शशि सुमीत प्रोडक्शंस के बैनर तले बना 'तुम्हारी पाखी' 11 नवंबर से लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है। इसमें इकबाल खान और श्रद्धा आर्या प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Thursday, October 31, 2013 17:55 IST