30 करोड़ है, अभि-ऐश के एक विज्ञापन कि फ़ीस

Thursday, October 31, 2013 17:56 IST
By Santa Banta News Network
फ़िल्म इंडस्ट्री में रकम के मामले में एक होड़ सी मची रहती है। इसी रेस में अब बॉलीवुड का एक और जोड़ा शामिल हुआ है, जिसने अपनी एक विज्ञापन कि रकम से सभी को चौंका दिया है। ये जोड़ा है अभिषेक और ऐश का। जिन्होंने अपने एक विज्ञापन के लिए 30 करोड़ रूपये लिए है।

सूत्रों का कहना है कि एक किचेनवेयर ब्रैंड जिसके लिए हाल ही में इन दोनों ने शूट किया है, इसके लिए अभिषेक और ऐश्वर्या ने 30 करोड़ जैसी मोटी रकम ली है। जो अब तक की सबसे उच्च रकम है।

सूत्रों के अनुसार, "ऐश्वर्या राय पहले से ही किसी भी विज्ञापन में आने के लिए उच्च शुल्क लेती है। लेकिन इस बार ऐश और अभिषेक दोनों साथ मिलकर एक ब्रैंड के फेस बने है। इसीलिए दोनों को एक साथ आने पर ज्यादा पैसा मिलना तो जायज़ ही है। एक आंतरिक सूत्र का कहना है कि बच्चन परिवार से अलग भी टिन्सेल टाउन में ऐसे जोड़े है जिन्होंने साथ में विज्ञापन में काम किया है।

शाहरुख, गौरी खान
शाहरुख और गौरी की शादी को दो दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है और इन्होने एक साथ विज्ञापन में आने में बहुत समय लगाया। दोनों पहली बार विज्ञापन में तब दिखे जब दोनों को एक फर्निशिंग ब्रांड ने प्रस्ताव भेजा। इस विज्ञापन के लिए इन्हे 18 करोड़ दिए गये थे।

सैफ अली खान और करीना कपूर
जब से सैफ और करीना कपूर ने अपने प्रेम को सार्वजानिक तौर पर उजागर किया। ये दोनों मीडिया की नज़रो में आ गये थे। फिर दोनों ने साथ में एक मोबाइल फोन और शैम्पू के विज्ञापन में काम किया जिसमें उन्हें 10 करोड़ रूपये दिए गये थे।

जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु
एक दूसरे से अलग होने के बाद भी, जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु ने एक दूसरे के साथ एक स्किन केयर कंपनी के विज्ञापन में साथ काम कर 4 करोड़ रूपये लिए थे।

काजोल, अजय देवगन
काजोल और अजय देवगन भी दो सालों से ज्यादा से होम अप्लायनसिज़ के विज्ञापन में काम कर रहे है। ये उनका सिर्फ एक ही विज्ञापन है, जिसके लिए उन्हें 7.5 करोड़ रूपये दिए गये है।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन
भला एवरग्रीन बिग बी और जया बच्चन की जोड़ी को एक साथ कौन नहीं देखना चाहेगा। फल्मों के अलावा इन दोनों ने एक ज्वेलरी विज्ञापन में काम किया था जिसके लिए उन्हें 10 करोड़ रूपये कि राशि प्रदान की गई थी।
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
अदिति शर्मा की ग्रैंड एंट्री से स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नज़र' में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल सागा 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में अब एक और शानदार कलाकार, अदिति शर्मा, की एंट्री हो

Wednesday, May 14, 2025
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही!

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही

Wednesday, May 14, 2025
खाली लिफाफा फिल्म - संदीप मलिक द्वारा सभी माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि!

फिल्म निर्माता, लेखक और संगीतकार संदीप मलिक बड़े पर्दे पर एक ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो सीधे दिल से निकलती

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT