कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि काजोल के 5 लाख के सोने के कंगन चोरी हो गये है। जिसके लिए उन्होंने इसकी शिकायत जुहू के पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। अब खबर है कि इसी संबंध में काजोल-अजय के घर में चोरी करने वाले ये चोर पकड़ लिए गये है।
काजोल के कंगन पर हाथ साफ़ करने वाले ये चोर और कोई नहीं बल्कि उनके ही घर के पूर्व दो नौकर है। ये दोनों गायत्री देवेंद्र और संतोष पांडे है, जिन्होंने पहले काजोल के घर में तीन साल काम किया है। इन दोनों को इन्ही के पूर्व बांद्रा और नालासोपारा निवास-स्थान से गिरफ्तार किया गया है।
काजोल को इस चोरी का पता उस वक़्त चला जब उन्होंने अपनी अलमीरा को टूटा हुआ देखा। तब वह करवाचौथ के लिए तैयार हो रही थी। काजोल ने पाया कि उनके ज्वेलरी बॉक्स में से उनकी 17 चूड़ियाँ चोरी हो चुकी है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि चोरो को 22 अक्टूबर को पकड़ा गया है।
अपनी शिकायत में देवगन ने लिखा था कि 17 चूड़ियाँ, जिनकी कीमत 5 लाख थी वह घर से ग़ायब हो गई है। तभी से उन्होंने अपने पूर्व नौकरों को ढूंढ़ने कि कोशिश कि थी लेकिन वह नाकामयाब रहे थे। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमें उनका घर ढूंढ़ने में नौकरों कि मदद लेनी पड़ी थी।
Thursday, October 31, 2013 17:59 IST