अभिनेत्री नीतू चंद्रा 'उमराव जान' के साथ थियेटर की दुनिया में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। एक वेश्या का किरदार बखूबी निभाने के लिए इन दिनों वह कथक नृत्य का अभ्यास कर रही हैं। नीतू के एक नजदीकी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, "रेखा व ऐश्वर्या राय पूर्व में बड़े पर्दे पर जिस किरदार को जीवंत कर चुकी हैं, उस भूमिका की तैयारी के लिए नीतू अपने कथक नृत्य में निपुणता ला रही हैं। वह उर्दू संवादों का सही उच्चारण भी सीख रही हैं।"
नाटक के निर्देशक हिदयंत सामी हैं जबकि रेखा भारद्वाज ने इसके लिए संगीत तैयार किया है। नौ नवंबर को यहां पृथ्वी थियेटर में नाटक का प्रीमियर होगा।
नीतू 'गरम मसाला' और 'ओय लकी! लकी ओय!' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
Thursday, October 31, 2013 18:00 IST