काफी दिनों से उदय चोपड़ा और नर्गिस फाकरी के इश्क के चर्चे चले आ रहे है। ये बात और है कि नर्गिस इस बात से मना करती आ रही है। लेकिन अब जब दोनों के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों लॉस एंजिल्स में छुटियाँ मना रहे है, जिसके लिए उदय ने 'धूम-3' की इवेंट को भी छोड़ दिया। ऐसे में नर्गिस क्या सफाई देंगी।
सूत्रों के अनुसार, "नर्गिस उदय के साथ एलए उड गई। इस बात से उनके मित्र भी अचंभे में है कि उदय ने अपनी फ़िल्म की इवेंट में जाने से बेहतर नर्गिस के साथ समय बिताना समझ। जबकि नर्गिस के एक वक्त का कहना है कि नर्गिस एलए में नहीं है, वह थाईलैंड में है।
वहीं आंतरिक सूत्र बताते है कि नर्गिस और उदय लॉस एंजिल्स में अपनी छुट्टियां मना रहे है।
Thursday, October 31, 2013 18:03 IST