पहले तेज तर्रार जॉन अब्राहम का जबरजस्त एक्शन और फिर ऋतिक रोशन की चुस्त कारस्तानियों के बाद अब 'धूम-3' अपने उसी लेकिन थोड़े और ख़ास अंदाज में एक बार फिर दर्शकों के बीच होगी। लेकिन इस बार फ़िल्म की खासियत है मि. पर्फेक्टनिस्ट के उम्दा अभिनय के साथ उनका दमदार अवतार।
30 अक्टूबर को आमिर की 'धूम-3' का ट्रेलर यूट्यूब पर आ गया है। जिसमें आमिर बेहद जबरजस्त एक्शन के साथ अपने उसी पुराने तेवर के साथ नज़र आ रहे हैं। वहीं उनके पीछे है, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा। लेकिन इस बार अभिनेत्री के किरदार में बार्बी डॉल की ऐंट्री भी बड़ी जबरजस्त है।
20 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फ़िल्म के प्रति दर्शकों का क्रेज़ फ़िल्म के ट्रेलर से ही आंका जा सकता है। जिसे रिलीज़ हुए अभी सिर्फ चंद घंटे ही बीते है और इसने यूट्यूब पर धूम मचा दी है।
Thursday, October 31, 2013 18:04 IST