'बिग बॉस-7' में कुछ दिनों से चल रहे ड्रामे को देखकर दर्शकों ने यही सोचा होगा कि इस से भयानक और बड़ा ड्रामा और कुछ नहीं हो सकता। लेकिन जिनके भी मन में इस तरह की बात आई होगी उनके लिए एक और बड़ी खबर ये है कि गौहर खान की 'बिग बॉस' में वापसी हो रही है, और यह गरमा-गर्म खबर आई है, सीधे लोनावला से।
अगर ख़बरों पर यकीन किया जाए तो, कुशाल के बाहर निकाले जाने से नाराज गौहर खान अब अपनी माँ के कहने पर शो में वापसी के लिए तैयार हो गई है। इसके अलावा खबर है कि कलर्स की प्रार्थना और अपनी माँ की बुद्धिमानी भरी सलाह मानकर ही गौहर ने शो में वापस आने का फैसला किया है। नहीं तो उन्होंने इसमें वापिस ना आने का पूरा मन बना लिया था। गौहर का कहना था कि अगर कुशाल को वापिस लाया जाएगा तो वह वापिस आएंगी नहीं तो नहीं।
अगर अंदरूनी सूत्रों की ख़बरों पर यकीन किया जाए तो गौहर शो में आने के लिए इस बात पर राज़ी हुई है कि दो दिनों के अंदर ही कुशाल को भी शो में वापिस बुला लिया जाएगा।
क्या होगा कुशाल का भविष्य?
खैर जहाँ तक कुशाल के शो में वापिस आने का सवाल है, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी इस वापसी से 'बिग बॉस हाउस' को कुछ ज्यादा ख़ुशी नहीं होगी। और ख़बरों के अनुसार इसका सबसे बड़ा कारण है शो के मेजबान सलमान खान का कुशाल के वापिस आने के पूरी तरह से विरोध में होना। साथ ही सलमान ने अपनी इस बात से शो के अधिकारीयों को भलीभांति परिचित भी करा दिया है।
यानि कि ये सारी भविष्यवाणिया है, जिन्होंने 'बिग बॉस' में कुशाल के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। अब आगे उनका क्या होगा यह तो शो में आने वाले समय में ही पता चलेगा।
खैर बाद में जो भी हो फ़िलहाल एक बात तो जरुर है कि 'बिग बॉस-7' में यह जो महायुद्ध छिड़ा हुआ है, इस से दर्शक तो कम से कम पूरा लुत्फ़ उठाने जा रहे है। क्योंकि यह और भी ज्यादा मनोरंजक और मसालेदार होने जा रहा है।
Thursday, October 31, 2013 19:13 IST