फिल्म 'ट्रैफिक सिग्नल' और 'भेजा फ्राई' में काम कर चुके अभिनेता रणवीर शौरी अपनी अगली फिल्म 'ऑन द रैंप' में नृत्य करते नजर आएंगे। शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर उन्होंने अपनी नृत्य कला से हर किसी को हैरान कर दिया। रणवीर के एक करीबी सूत्र ने बताया, "आज तक हर किसी को यही लगता था कि रणवीर की दोनों टांगे बाईं टांग जैसी हैं। लेकिन शूटिंग के दौरान उनके नृत्य को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। किसी के मुंह से बोल नहीं फूट रहे थे।"
निर्देशक इमरान खालिद की फिल्म 'ऑन द रैंप' में रणवीर ने एक फैशन डिजायनर की भूमिका निभाई है। फिल्म के कई दृश्यों में वह ब्रेक डांस और हिप हाप डांस जैसी नृत्य की अलग अलग शैलियां बखूबी करते नजर आएंगे। अभिनेत्री उवर्शी शर्मा फिल्म में उनकी सहकलाकार हैं।
Tuesday, November 05, 2013 18:31 IST