रितेश देशमुख वैसे तो एक राजनैतिक परिवार से है, लेकिन वह इस क्षेत्र से बहुत दूर है। उन्होंने राजनीति के अलावा बहुत कुछ सिखा है। वैसे तो हम उन्हें एक अभिनेता के तौर पर ही जानते है, लेकिन साथ ही उनमें एक और प्रतिभा भी है, और वो है इंटीरियर डिजाइनिंग की। जो सामने आई है शाहरुख की फ़िल्म निर्माण कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेंमेंट' को डिज़ाइन करने के बाद।
दरअसल रितेश देशमुख ने शाहरुख़ खान के मुंबई स्थित कार्यालय 'रेड चिलीज एंटरटेंमेंट' को डिज़ाइन किया है। जिसके बदले में शाहरुख़ ने रितेश का धन्यवाद जताते हुए ट्विटर पर लिखा है, "मैंने इसके लिए कभी नहीं कहा, लेकिन रेड चिलीज का दफ्तर प्यारे रितेश देशमुख ने खुद डिजाइन किया। शुक्रिया रितेश, कॉफी पीने जरूर आना।"
यही नहीं रितेश ने भी किंग खान का आभार प्रगट करते हुए लिखा है, "मेरा काम देखे बिना, 'रेड चिलीज' के दफ्तर को डिजाइन करने के लिए आपने मुझ पर भरोसा किया, इसके लिए आपका शुक्रिया।"
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे रितेश देशमुख ने मुंबई के कमला रहेजा विद्यानिधि इंस्टीटूट ऑफ़ इंटीरियर डिजाइनिंग एंड एनवायरमेंटल से डिग्री हांसिल की है। साथ ही इससे पहले वह करण जौहर के बांद्रा में केंद्रीय पार्क स्थित घर को डिज़ाइन कर चुके है।
Tuesday, November 05, 2013 18:37 IST