'धूम-3' का ट्रैलर लॉन्च हो चुका है। जिसमें आमिर खान एक नए स्टाइल में नज़र आ रहे है। फ़िल्म के एक दृश्य में वह एक ब्लैक कलर के हैट में नज़र आ रहे है। लेकिन यह बड़े अचंभे की बात है कि बिलकुल वैसे ही अंदाज में करीना को भी देखा गया। तो क्या करीना ने आमिर से ही प्रेरती होकर यह हैट पहना था।
करीना उस वक़्त मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर थी। जब उन्होंने 'धूम-3' के आमिर जैसा ही हैट पहना हुआ था। इस वक़्त करीना लंदन से अपनी फ़िल्म 'गौरी तेरे प्यार में' के प्रोमोशन से वापिस लौटी रही थी।
Tuesday, November 05, 2013 18:59 IST