जहाँ 'कृष-3' का चार दिनों का आंकड़ा 100 करोड़ का है, वहीं 'चेन्नई एक्सप्रेस' का चौथे दिन 156 करोड़ पर थी। जबकि दोनों की लागत में 30-40 करोड़ का अंतर है। 'चेन्नई एक्सप्रेस' 75 करोड़ में बनकर तैयार हो गई थी, वहीं पर 'कृष-3' 120-150 करोड़ खर्च किये गये है।
वैसे फ़िल्म जल्द से जल्द अपना अपने बजट को पूरा कर मुनाफे की तरफ बढ़ना जरुरी है, क्योंकि इस महीने में 6 और फ़िल्में है जिन्हें अभी रिलीज़ होना है। जिनमें से 'रामलीला' जो 15 नवंबर को रिलीज़ हो रही है, यह भी दर्शकों की लोकप्रिय फिल्मों की श्रेणी में शामिल है। इनके अलावा 'सत्या-2', 'रज्जो', 'गौरी तेरे प्यार में', सिंह साहब द ग्रेट' और 'बुलट राजा' भी शामिल है।