सुपरहीरो किरदार वाली फिल्म 'क्रिश 3' के बाद बॉक्स आफिस पर माफिया की कहानी के रोमांच से भरपूर रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सत्या 2' शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म का प्रदर्शन 25 अक्टूबर को होना था, लेकिन वर्मा और इसके निर्माता अरुण शर्मा के बीच मतभेद उत्पन्न हो जाने के बाद इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई।
सूत्रों के मुताबिक, 'सत्या 2' का निर्माण 1.5 करोड़ रुपये में किया गया है। यह फिल्म कई दिनों से चर्चा में थी।
इसे वर्मा की 1998 की सफल फिल्म 'सत्या' का अगला संस्करण माना जा रहा था। लेकिन वह कई बार कह चुके हैं कि यह 'सत्या' का अगला संस्करण नहीं है।
वर्मा का कहना है कि यह माफिया पर आधारित अन्य फिल्मों से अलग है, इसमें मुख्य किरदार माफिया जगत को नए तरीके से पेश करेगा।
वर्मा ने ट्विटर पर लिखा, "'सत्या 2' की कहानी उस व्यक्ति पर आधारित है, जो वहां से सोचना शुरू करता है, जहां दाउद और छोटा राजन जैसे असली डॉन सोचना बंद करते हैं।"
इसे वर्मा की माफियाओं पर आधारित आखिरी फिल्म माना जा रहा है। इसमें पुनीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आएंगे, जबकि वह नए कलाकारों अंकिता सोनी और अराधना गुप्ता को भी पेश करेंगे।
फिल्म का प्रचार संगीत हॉलीवुड की फिल्म 'द गॉडफादर' से प्रेरित है।
Wednesday, November 06, 2013 16:28 IST