अभिनेता विवेक ओबरॉय उनकी विज्ञान-फंतासी सुपरहीरो फिल्म 'क्रिश 3' व इसमें उनके किरदार काल को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश महसूस कर रहे हैं। विवेक ने फिल्म में ऋतिक रोशन के सुपरहीरो किरदार क्रिश के खिलाफ खलनायक काल की भूमिका निभाई है। फिल्म ने अपने प्रदर्शन के शुरुआती चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
उन्होंने यहां चंदन थियेटर में सोमवार को संवाददाताओं से कहा, "अब मैं सातवें आसमान पर हूं। मैं बहुत खुश हूं।"
निर्देशक-निर्माता राकेश रोशन की 'क्रिश 3' साल 2003 में प्रदर्शित 'कोई. मिल गया' का तीसरा भाग है। एक नवंबर को प्रदर्शित हुई इस फिल्म में कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा ने भी अभिनय किया है।
विवेक ने कहा कि फिल्म में तीन सुपरहीरो हैं। उन्होंने कहा, "'क्रिश 3' में तीन सुपरहीरो हैं। पहला सुपरहीरो देश के पसंदीदा ऋतिक रोशन हैं।"
उन्होंने कहा, "दूसरा सुपरहीरो इस कहानी को पर्दे पर उतारने वाले ऋतिक के पिता राकेश रोशन हैं और तीसरा सुपरहीरो हमारे दर्शक हैं।"
Wednesday, November 06, 2013 16:30 IST