इन दिनों अपनी फिल्म 'राम-लीला' के प्रचार में व्यस्त अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने होमी अदजानिया की अंग्रेजी फिल्म 'फाइंडिंग फेनी फर्नाडीज' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म में उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ अभिनय किया है। दीपिका ने मंगलवार को 'स्टार वीक' पत्रिका के अपनी तस्वीर वाले मुखपृष्ठ का लोकार्पण करते हुए कहा, "यह पूरी हो गई है। मैंने इसके लिए शूटिंग पूरी कर ली है। इसे 'फाइंडिंग फेनी फर्नाडीज' नाम दिया गया है। यह गोवा की पृष्ठभूमि पर बनी अंग्रेजी फिल्म है और मैं दो दिन पहले ही वापस आई हूं। यह पूरी हो चुकी है।"
अर्जुन संग काम करने का अनुभव पूछे जाने पर दीपिका ने कहा, "मेरे लिए उनके साथ काम करना थोड़ा अजीब था। मैं उन्हें सालों से जानती हूं। मैं उन्हें तब से जानती हूं जब वह एक मोटे से बच्चे थे, वह मेरे दोस्तों के समूह का हिस्सा थे और मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह अभिनेता बनेंगे।"
उन्होंने कहा, "इसलिए यह थोड़ा सपने जैसा था। मैं उनके लिए बहुत गर्व व खुशी महसूस करती हूं। तथ्य यह है कि अब उनकी काया इतने सही आकार में है कि उनकी पहली फिल्म 'इशकजादे' ने अच्छा व्यवसाय किया। हर फिल्म के साथ उनमें निखार आ रहा है। यह थोड़ा सपने जैसा लेकिन मजेदार था।"
Wednesday, November 06, 2013 16:31 IST