सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा ने पाली हिल स्थित अपने घर पर ही दीवाली की पार्टी का आयोजन किया था। जिसमें उन्होंने अपने सभी दोस्तों को बुलाया था। लेकिन जैसे-जैसे रात होती गई सोहेल की पार्टी में मेहमानों कि भीड़ जुड़ती गई और पार्टी में शोरगुल और सड़क गाड़ियों की लाइन भी। ऐसे में ट्रैफिक और पार्टी के शोरगुल ने लोगों को इतना परेशान कर दिया कि उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी।
जब सोहेल की पार्टी से आस पास के लोग परेशान हो गये तो उन्होंने पुलिस को बुला तो लिया लेकिन पुलिस भी इसमें कुछ कर नहीं सकी सिर्फ इसके अलावा कि उन्होंने डीजे की वॉल्यूम कम करवा दी। लेकिन ट्रैफिक इतना भारी थी कि पुलिस भी इसमें कुछ नहीं कर सकी। मेहमानो द्वारा सड़क पर गाडी पार्क करने से लगा यह जाम सुबह के चार बजे तक लगा रहा जब तक पार्टी ख़त्म हो गई।
इस मामले में पुलिस का कहना है, "जब सलमान के भाई के घर से पार्टी के शोर गुल की ज्यादा आवाजे आने लगी तो, हमारे लैंड लाइन नंबर पर पाली हिल के निवासियों द्वारा फोन कर के उन्हें बुलाया गया। इसके बाद जब पुलिस वहाँ पहुंची तो सोहेल और उनके दोस्तों ने तुरंत डीजे की आवाज कम कर दी।"
यही नहीं पाली हिल के निवासियों ने यह भी आरोप लगाया कि जिन यात्रियों ने इस यातायात की शिकायत की और इसे हटाने का प्रयास किया पार्टी बाउंसर ने उन यात्रियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।
नीता शर्मा, जो एक रिश्तेदार के के यहाँ से अपने घर लौट रही थी का कहना था, "ड्राइवर्स वाहनों को निकलने की अनुमति ही नहीं दे रहे थे। मैंने उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बाउंसर्स को बुला लिया और जिन्होंने मुझे अपशब्द कहने शुरू कर दिए।"
वहीं पाली हिल एसोसिएशन के सचिव मधु पोपले ने कहा , संघ के सभी सदस्य वहाँ इकट्ठे हो गये और इस मामले को निपटाने की कोशिश की। जब मामला काबू से बाहर होना शुरू हो गया तो हमें पुलिस को बुलाना पड़ा। लेकिन पुलिस केवल म्यूजिक को ही कम करा सकी। ट्रैफिक का मामला सुलझाने में वह भी नाकाम थी।"
वहीं इस बारे में खार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विकास सोनावने का कहना था कि, "हमें एक कंट्रोल रूम से एक कॉल आई और एक टीम को वहाँ भेजने के लिए कहा गया। इसके बाद जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया।"
Thursday, November 07, 2013 16:23 IST