आंध्र प्रदेश की राजधानी में 14 नवंबर से शुरू होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ) के 18वें संस्करण की मेजबानी फिल्म 'तारे जमीन पर' के बाल कलाकार दर्शील सफारी और बाल हास्य कलाकार सलोनी डैनी करेंगे। महोत्सव का शुभारंभ अभिनेता रणबीर कपूर करेंगे। महोत्सव के निदेशक और चिल्ड्रेंस फिल्म सोसायटी (सीएफएसआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रवण कुमार ने आईएएनएस को बताया, "वर्तमान में बच्चे पीछे नहीं हैं यही दिखाने के लिए हमने महोत्सव का मेजबान बच्चों को बनाने का निर्णय लिया है। अगर वे इतनी कम उम्र में फिल्मों में अभिनय कर सकते हैं तो महोत्सव की मेजबानी भी कर सकते हैं।"
महोत्सव के शुभारंभ समारोह के दौरान रणबीर कपूर मौजूद रहेंगे। वहीं, सलमान खान एक दृश्य-श्रव्य व्याख्यान के जरिए अपना समर्थन देंगे।
कुमार ने कहा, "हाल में सलमान और रणबीर बाल फिल्म 'चिल्लर पार्टी' का हिस्सा बने थे। यह फिल्म युवा दर्शकों के बीच भी सफल रही थी। इसलिए जागरूकता के प्रसार के लिए हमने अपने महोत्सव में इन अभिनेताओं को भी जोड़ने का निर्णय लिया।"
इस वर्ष आईसीएफएफ में 48 देशों की 200 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
इस दौरान प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में जापानी फिल्म '7 डेज ऑफ हिम्मावरी एंड हर पपीज', ईरान की फिल्म 'गुड्स फेलोज' और डेनमार्क की 'द ग्रेट बर्ड चेज' शामिल हैं। भारतीय फिल्मों में 'फेनड्राई', 'द फायर फ्लाइज' और 'वाइल्ड बेरीज' व अन्य शामिल हैं।
Thursday, November 07, 2013 16:23 IST