महानायक अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को गजल एलबम 'डेस्टिनी' जारी की। उन्होंने लोगों से इसे जरूर सुनने का आग्रह भी किया है। 'डेस्टिनी' में तीन सम्मानित गायक अनूप जलोटा, पंकज उधास और तलत अजीज की गजलें हैं। इसे इस साल की सबसे बड़ी गजल एलबम कहा गया है।
मंगलवार को एलबम जारी करने के मौके पर बिग बी ने पत्रकारों को बताया, "मैंने एलबम सुनी तो बहुत शांति मिली। मैं आप सभी लोगों से जोर देकर कहूंगा कि इस खूबसूरत एलबम को कृपया जरूर सुनें। यह आप सभी को बहुत शांति और अच्छी नींद भी देगी।"
एलबम के लिए गायक सुमीत टप्पू ने भी गाया है, जिसे सारेगामा इंडिया लिमिटेड द्वारा पेश किया गया है।
Thursday, November 07, 2013 16:25 IST