हाल में रिएलिटी शो 'बिग बॉस साथ 7' से बेदखल हुए टीवी अभिनेता अपूर्व अग्निहोत्री ने सलमान खान के बतौर मेजबान अजीबोगरीब प्रतिभागियों और घर के हालातों से निबटने पर उनकी तारीफ की है। अपूर्व ने एक साक्षात्कार में कहा, "मेरा ख्याल है कि जिस तरह सलमान भाई शो की मेजबानी करते हैं उस तरह कोई नहीं कर सकता। यकीन मानिए शो की मेजबानी करना बहुत बहुत मुश्किल है।"
सलमान चौथे संस्करण से 'बिग बॉस' का हिस्सा हैं और तब से इसकी मेजबानी कर रहे हैं। शो को 'बिग बॉस' के घर में होने वाले झगड़ों और ड्रामे से लोकप्रियता मिली है।
अपूर्व ने कहा, "वहां अजीब अजीब लोग हैं और उनके जवाब भी अनोखे हैं, लेकिन सलमान भाई बहुत हाजिरजवाब हैं। वह किसी को डांटते भी हैं तो बड़े प्यार से और यह भी बताते हैं कि क्या होना चाहिए और क्या नहीं।"
उन्होंने कहा, "जब मस्ती करने की बारी आती है तो वह भी आगे आ जाते हैं। मुझे लगता है कि शो के लिए वह सर्वश्रेष्ठ मेजबान हैं।"
अपूर्व 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' सरीखे टीवी कार्यक्रमों के लिए जाने जाते हैं।
Thursday, November 07, 2013 16:30 IST