डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 5' के विजेता टीवी अभिनेता गुरमीत चौधरी ने एक बार फिर डांस शो 'नच बलिए 6' के लिए कमर कस ली है। वह कहते हैं कि उन पर अपने प्रशंसकों की उम्मीदें पूरी करने की जिम्मेदारी है। इस डांस रियलिटी शो में वह पत्नी देबीना बनर्जी के साथ प्रतिभागी होंगे।
गुरुवार को 'नच बलिए 6' के लिए अभ्यास कर रहे गुरमीत ने कहा, "मैं डांस रियलिटी शो का विजेता रहा हूं। मैं प्रशिक्षित नर्तक नहीं हूं, लेकिन प्रशंसक मुझे उस तरह का नृत्य करते देखना चाहते हैं, इसलिए मुझ पर एक स्वाभाविक जिम्मेदारी है। लोगों को लगना चाहिए कि मैं विजेता रहा हूं।"
'नच बलिए 6' शनिवार से स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होगा। इसमें कुल 11 जोड़ियां भाग लेंगी। इनमें राकेश वशिष्ठ-रिद्धि डोगरा, ऋत्विक धनजानी-आशा नेगी की जोड़ी भी शामिल है।
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, निर्देशक साजिद खान और नृत्य निर्देशक टेरेंस लेविस जोड़ियों का नृत्य परखेंगे।
Saturday, November 09, 2013 16:47 IST