बॉलीवुड में देओल के नाम के सिक्के की ताकत का सभी को पता है। अब तक बॉलीवुड में धर्मेन्द्र, सनी, बॉबी और अभय देओल के नामों को गिना जाता था, लेकिन अब एक और नाम है, जो इस सूची में जुड़ने जा रहा है, और वह नाम है, सनी देओल के बेटे करण देओल का। जो अब जल्द ही सिने-स्क्रीन पर एक अभिनेता के तौर पर ऐंट्री कर रहे है।
करण देओल को पर्दे पर शानदार ऐंट्री दिलाने की जिम्मेदारी है, अनिल शर्मा के कंधो पर, जिन्हे उनके लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट के साथ दमदार शुरुआत दिलानी है। करण के लिए जिस फ़िल्म को तैयार किया जाएगा वह सनी देओल के गृह-निर्देशन में ही बनाई जाएगी।
इस बारे में सूत्रों का कहना है, "सनी देओल की आने वाली फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' के डायरेक्टर अनिल शर्मा करण के लिए भी एक लव स्टोरी पर काम कर रहे हैं, जिसमें ऐक्शन भी भरपूर होगा। वहीं दादा जी, यानी धमेंद्र, भी अपने पोते की इस शुरुआत से काफी खुश हैं। यह फिल्म देओल परिवार के बैनर तले ही प्रड्यूस की जाएगी।"
वैसे सनी ने इससे पहले भी 2010 में अपने बेटे को लॉन्च करने की बात कही थी। लेकिन तब अच्छी स्क्रिप्ट ना मिलने की वजह से उस योजना को आगे नहीं बढ़ाया जा सका था। लेकिन अब अनिल शर्मा करण के लिए एक रोमांटिक फ़िल्म बनाएंगे जिसमें एक्शन भी होगा।
करण की फिल्मों में शुरुआत को लेकर सिर्फ करण और सनी ही नहीं बल्कि दादा धर्मेन्द्र भी बहुत खुश है। वैसे अगर करण के फिल्मों में अनुभव की बात की जाए तो, फ़िल्म में तो वह अभी शुरुआत कर रहे है, लेकिन इस क्षेत्र से उनका रिश्ता पुराना है। कहा जाता है, कि करण अपने पापा के साथ हमेशा उनकी फिल्मों के सेट पर रहे है, यहाँ तक कि उन्होंने इसी साल आई फ़िल्म 'यमला पगला दिवाना-2' के दौरान संगीत सिवान को असिस्ट भी किया था।
Saturday, November 09, 2013 16:54 IST