आगामी फिल्म 'राम-लीला' में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को इस फिल्म के प्रचार में शामिल न होने की कमी खल रही है। वह फिल्मकारों की प्रचार की इस रणनीति का हालांकि समर्थन करती हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 15 नवंबर को प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण व्यापक स्तर पर फिल्म का प्रचार कर रहे हैं।
एक साक्षात्कार में ऋचा ने कहा, "नहीं, मैं इस बात से व्यथित नहीं हूं कि प्रचार में शामिल नहीं हूं। मैं ऐसा नहीं सोचती क्योंकि यह राम और लीला की कहानी है।"
उन्होंने कहा, "मैं फिल्म की शुरुआत से ही यह जानती थी। प्रचार की रणनीति एकदम सही है। फिल्म में रणवीर और दीपिका, दो सितारे हैं और यह इसी आधार पर बिकने जा रही है।"
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'फुकरे' से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली ऋचा ने कहा, "अगर मैं फिल्म-निर्माता बनी तो बिल्कुल ऐसा ही करूंगी।"
Saturday, November 09, 2013 17:34 IST