क्या कोई ऐसा होगा जो सलमान खान को नाराज़ करना चाहेगा, और वो भी ऐसा शख्स जिसने सलमान के साथ ही अपने करियर का आगाज किया हो। लेकिन ऐसा किया सोनाक्षी सिन्हा ने जिन्होंने सलमान खान को नाराज नहीं बल्कि बहुत नाराज कर दिया है।
असल में बात है कि अरबाज खान दबंग के बाद अब अपनी अगली फ़िल्म की तैयारी कर रहे है। जिसके लिए उन्होंने अभिनेत्री के तौर पर कैट का नाम सोच रखा था। लेकिन अपने दबंग खान ने अरबाज को कैट के नाम के बारे में सोचना छोड़कर सोना को लेने को कहा। छोटे भाई ने भी बात को मानते हुए सोनाक्षी को फ़िल्म के लिए प्रस्ताव दे दिया। लेकिन सोना ने फ़िल्म को करने से मना कर दिया।
अब बॉलीवुड में सलमान और सोना की अच्छी दोस्ती के बारे में तो सभी को पता ही है, साथ ही सोना सलमान के घर भी उनके हर कार्यकर्म में शामिल होती थी, जिस से उनके घर वालों के साथ भी सोना के अच्छे सम्बंध थे। ऐसे में अरबाज की फ़िल्म में कम करने से मना कर के सोना ने सलमान का दिल तो दुखा ही दिया।
Saturday, November 09, 2013 17:37 IST