करन जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी, धर्मा प्रोडेक्शन के तहत 'गोरी तेरे प्यार में' से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत कर रहे फिल्मकार पुनीत मल्होत्रा कहते हैं कि करन बहुत दयालु हैं। मल्होत्रा ने आईएएनएस को बताया, "बतौर निर्माता करन बेहद दयालु हैं, जो भी आपको जरूरत होती है वह देते हैं। फायदा यह है कि वह भी एक निर्देशक हैं। जहां तक एक-दूसरे को छूट देने का सवाल है तो वह एक बार भी सेट पर नहीं आए। बतौर निर्माता वह आपको वह सब देते हैं जो आपको चाहिए होता है।"
मल्होत्रा ने इससे पूर्व करन जौहर की फिल्म निर्माण कंपनी के तहत फिल्म 'आई हेट लव स्टोरीज' का निर्देशन किया था।
वह करन जौहर की 'कल हो ना हो' और 'दोस्ताना' सरीखी फिल्मों में मदद भी कर चुके हैं। मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' को एक मनोरंजक फिल्म बताते हैं।
उन्होंने कहा, "100 करोड़ रुपये बहुत-से कारणों पर निर्भर करता है। फिल्म की भव्यता इसे उस क्षेत्र में ले जाती है। हम यकीनन उस क्षेत्र में नहीं हैं। यह मनोरंजक फिल्म है।"
22 नवंबर को प्रदर्शित हो रही इस फिल्म में करीना कपूर और इमरान खान प्रमुख भूमिका में हैं।
Monday, November 11, 2013 15:33 IST